ग्वालियर- ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 16 मई 2025 को जे.बी. बंगाराम ब्रिटानिया फैक्ट्री में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ.दिलीप राजौरिया के द्वारा 210 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस कैंप में 35 हितग्राहियों के Xray, 62 मरीजों को CY टेस्ट लगाए गए तथा 36 खंखार सैंपल भी लिए गए एवं आवश्यकता अनुसार हितग्राहियों को दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य कैंप में श्रीमती आरती परिहार एक्स-रे टेक्नीशियन,श्री माधव सिंह एस.टी.एफ.एस , श्री पंकज माहौर एसटीएस श्री कमलेश द्विवेदी टीबीएचबी श्री संजय बघेल मैनेजर पिरामल संस्था, श्री जितेंद्र ब्रिटानिया फाउंडेशन श्री पीयूष एवं विष्णु द्वारा स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने मे योगदान दिया गया।
यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव जी के निर्देशन में तथा जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विजय पाठक जी के मार्गदर्शन में एवं श्री राहुल गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक के समन्वय से सम्पन्न हुआ
100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लगाया गया शिविर
