सीएमएचओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने दो 108 एम्बुलेंसों का किया निरीक्षण

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले के निवासियों को 108 एंबुलेंस एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर मिले इस हेतु उन्होंने 108 एंबुलेंस की जिला नोडल अधिकारी को जिला चिकित्सालय की दो ए.एल.एस. एंबुलेंसो का निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया , जिस पर श्री आई.पी.निवारिया एवं डीसीएम एम.एस.खान ने आज ग्वालियर जिले की दो ए.एल.एस. एंबुलेंसो का निरीक्षण किया , निरीक्षण के लिए वे जिला चिकित्सालय मुरार पहुंचे जहां जिला चिकित्सालय की ए. एल.एस. -1 एम्बुलेंस सीजी 04 एन.एस. 04- 4598 जो कि मरीज को शासकीय अस्पताल में छोड़कर वापस जिला चिकित्सालय मुरार आ रही थी तो उन्होंने इस एंबुलेंस को रोका एवं साइड में खड़े होने के लिए कहा, इस पर एम्बुलेंस का चालक एवं ईएमटी बोले कि हम एम्बुलेंस घुमाकर लाते हैं और वह जिला चिकित्सालय के पीछे से लेकर चले गए जिस पर नोडल अधिकारी ने उनका पीछा जच्चा खाना मुरार तक किया लेकिन वह नहीं मिले और फोन लगाने पर नहीं उठाया, जिसके बाद उन्होंने 108 कम्पनी के जिला मैनेजर से बात कर एम्बुलेंस को बुलवाया।निरीक्षण के दौरान उन्हें एम्बुलेंस का ए.सी. खराब मिला एवं कुछ जीवन रक्षक दवाएं भी नहीं मिलीं , साथ एम्बुलेंस का रिकॉर्ड भी अधूरा था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की ।एंबुलेंस में इंजेक्शन डायजेपाम, एविल, एक्टीवेट चारकोल, नालोजोन नहीं मिला ।वहीं जिला चिकित्सालय की ए. एल.एस. -2 एम्बुलेंस सीजी 04 एन.एस. 04- 4608 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया गया इसमें ए.सी. चालू मिला , लेकिन कुछ जीवन रक्षक दवाएं नहीं मिली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि नोडल अधिकारी ने रविवार को एक एम्बुलेंस पकड़ी थी जिसमें मरीज के साथ 10-11 सवारी पकडी थी जिसके सम्बन्ध में एमडी एन.एच.एम. मध्यप्रदेश भोपाल को जय अम्बे इमरजेंसी सेवा कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई हेतु निवेदन किया गया है।
ज्ञात रहे कि 108 एंबुलेंस चालक सीएमएचओ की कार्यवाही एवं नोडल अधिकारी के निरीक्षणों से घबराये हुए हैं कि कहीं हमारे विरुद्ध कार्रवाई न हो जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त प्रकरण पर कम्पनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु एम.डी.एन.एच.एम. मध्य प्रदेश को पत्र लिखा जायेगा

Please follow and like us:
Pin Share