ग्वालियर में 16 मई 2025 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम – check, clean, cover; steps to defeat dengue (देखें, साफ करें, ढके,; डेंगू को हराने के उपाय करें) है। जिसके अंतर्गत आज जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने हरी झंडी दिखाकर डेंगू जागरूकता रथ रवाना किया तथा कार्यालय परिसर से थाटीपुर मुख्य मार्ग पर रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक खरे, जिला मलेरिया सलाहकार श्री राजेश वर्मा, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री एम.एस. खान, एंबेड परियोजना समन्वय श्री विजय मिश्रा,ए.एम.ओ. श्री पान सिंह सहित मलेरिया कार्यालय एवं एंबेड परियोजना के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विकासखंड स्तर पर भी रैली का आयोजन किया गया। आयोजन के माध्यम से आमजन को डेंगू से बचाव व रोकथाम जागरूक किया गया तथा पंपलेट का वितरण किया गया। शासन के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर मैसेज, जिंगल्स तथा अन्य जागरूक संदेश के माध्यम से जागरूकता के कार्य किए गए।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास पानी इकट्ठा न होने दे, नियमित रूप से पानी की टंकी, गमले, कूलर, टायर, एवं अन्य कबाड़ इत्यादि में जमा पानी खाली कर उनमें पनप रहे मच्छर के लार्वा नष्ट करे एवं घर में मच्छरदानी का उपयोग करें अथवा मच्छर रोधी क्रीम, रेपेलेंट इत्यादि का उपयोग कर मच्छरों से बचाव करें
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने रैली और डेंगू रथ निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया
