ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा खासगी बाजार स्थित सिंधी धर्मशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बडी संख्या में व्यापारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं माधौगंज थाना क्षेत्र में व्यापारी श्री निशांत अग्रवाल के घर हुई चोरी का पर्दाफाश कर माल बरामद कर चोरों को पकड्ने पर माधौगंज थाना प्रभारी का प्रशांत शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्री गजेंद्र वर्धमान, सीएसपी श्री मनीष यादव, माधौगंज थाना प्रभारी श्री प्रशांत शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी सुश्री मोहिनी वर्मा सहित कैट प्रदेशाध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष श्री रवि गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री अजय मंगल गहना ज्वैलर्स मौजूद रहे।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी डॉ आदित्य जैन, नेफ्रोलॉजी डॉ जितेंद्र राजपूत हिमेटोलॉजी डॉ मालिनी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी डॉ मयंक महेश्वरी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श एवं दवाईयां दीं। इस अवसर पर कैट के महामंत्री श्री विवेक जैन, कार्यकम संयोजक नितिन गोयल दौलतगंज, सह संयोजक श्री अरूण गुप्ता, सह संयोजक श्री अशोक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्री अंशुल तपा, गोपाल जैसवाल पवन जैन , गोपाल छावडा , राकेश अग्रवाल, अनिल केसवानी, दिलीप पंजवानी पुरूषोतम जैन, दीपक पमनानी, अंसुल तपा, मुकेश जैन मुख्यरूप से उपस्थित रहें
व्यापारी के घर से चोरी गए माल को बरामद करने पर माधौगंज थाना प्रभारी का किया सम्मान
