Headlines

आपदा प्रबंधन पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज 7 मई को,आईटीआई से बिरला अस्पताल तक ग्रीन कोरीडोर बनाकर की जायेगी मॉक ड्रिल

ग्वालियर 05 मई 2025/ औद्योगिक आपदा प्रबंधन विषय पर ग्वालियर में 7 मई को राज्य
स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की जायेगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में होने
जा रही इस मॉक ड्रिल में आपदा के दौरान अंजाम दिए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों का
जीवंत प्रदर्शन किया जायेगा। यह मॉकड्रिल 7 मई को प्रात: लगभग 11.30 बजे गोले का मंदिर
मुरैना रोड पर स्थित आईटीआई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरलानगर तक होगी।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रविनंदन तिवारी ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान
आईटीआई से बिरला अस्तपाल तक ग्रीन कोरीडोर बनाकर आपदा प्रबंधन गतिविधियों को
मूर्तरूप दिया जायेगा। इसके बाद बाल भवन में मॉकड्रिल पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि
इससे पहले 6 मई को प्रात: 10 बजे बाल भवन में आपदा प्रबंधन पर टेबल टॉप एक्सरसाइज
की जायेगी।

Please follow and like us:
Pin Share