इटावा(इकदिल)-आदर्श नगर पंचायत इकदिल के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन फूलन देवी की बहू ने सपा व भाजपा के प्रत्याशियों को परास्त कर निर्दलीय चेयरमैन बनने का रिकॉर्ड कायम रखा। इस बड़ी जीत के बाद सैकडों की संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर मतगणना स्थल के बाहर नारेबाजी करते हुए फूलमाला पहनाकर जीत की बधाई दी। नगर पंचायत इकदिल में 2023 के चुनाव में एससी महिला सीट हुई थी। जिसमें फूलन देवी पत्नी आशाराम गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। शपथ ग्रहण के आठ महीनों के बाद लम्बी बीमारी के चलते चेयरमैन के पति पूर्व चेयरमैन आशाराम गोयल का निधन हो गया था। चुनाव की घोषडा होते ही पूर्व चेयरमैन फूलन देवी की बहू साधना दोहरे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आईं। लेकिन इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व में दूसरे नम्बर पर रहीं सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमारी तथा भाजपा ने सरिता कठेरिया व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनीता कुमारी कोभी मैदान में आईं। इस उपचुनाव को लेकर सपा व भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जोरशोर के साथ जनता से वोट मांगे। लेकिन नगर पंचायत वासियों ने दोनों पार्टियों को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी साधना दोहरे को रिकॉर्ड तोड़ मतों जिताकर अपना आशीर्वाद दिया। मतगणना सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई जिसमें करीब नौ बजे प्रथम राउंड में साधना दोहरे ने सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमारी से 215 वोटों से बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में यह बढ़त 903 वोटों तीसरे राउंड में 867 वोट चौथे राउंड में 1189 वोट अंतिम राउंड में यह बढ़त 1078 वोटों में तब्दील होकर बड़ी जीत हासिल हुई।उस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
इकदिल नगर पंचायत उप चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी साधना दोहरे की ऐतिहासिक जीत
