ग्वालियर 05 मई 2025/ पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जिले का दौरा किया गया। उन्होंने दौरे की शुरुआत विकास खंड मुरार कि ग्राम पंचायत गुर्री के अंतर्गत स्थित भदावना प्राचीन शिव मंदिर से की। यहाँ पर श्री पटेल ने पूजा-अर्चना कर जल अभिषेक किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर एवं सिद्ध बाबा गुफा का भ्रमण किया।
मंत्री श्री पटेल ने नदी के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की तथा जल सखियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नदी की मुख्य धारा पर मानव श्रृंखला बनाकर हुई आरती में भाग लिया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से जल संरक्षण विषय पर संवाद किया। साथ ही ग्रामीणों को फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया।
दौरे के दौरान मंत्री श्री पटेल ने हुरावली स्थित वैसली नदी पर चल रहे वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त योगा पार्क, रामघाट एवं कृष्णा घाट जैसे स्थलों की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से चर्चा करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इसके पश्चात मंत्री श्री पटेल रामौआ डैम पहुँचे, जहाँ उन्होंने डैम की कार्यप्रणाली की जानकारी ली एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने मुरार नदी के क्षेत्र एवं उसके कैचमेंट एरिया में जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति जानी एवं जलधारा पर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुवर सिंह जाटव , पूर्व मंत्री श्री मुन्नालाल गोयल, श्री महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव एवं जल संरक्षण में संलग्न सेवाभावी नागरिक उपस्थित रहे
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने लिया जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे कार्यों का जायजा
