Headlines

पर्यावरण एवं मानवता की रक्षा के लिये जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान ही एकमात्र विकल्प – मंत्री प्रहलाद पटेल

ग्वालियर 05 मई 2025/ हुरावली वैशली नदी पर चल रहे जलसंरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान में सोमवार को प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने वैशली नदी का दौरा किया । इस मौके पर श्री पटेल ने कहा कि पर्यावरण एवं मानवता की रक्षा के लिये जलसंरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ भू-जल स्तर नीचे जा रहा है वह हम सबके लिये चिंता का विषय है। उन्होंने कहा हुरावली वैशली नदी पर कारसेवकों द्वारा नदी किनारे शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर हजारों वृक्ष लगाने का जो अभियान शुरू किया गया है वह आनेवाली पीड़ी के लिये प्रेरणादायी है । श्री पटेल ने कहा जीवन में अच्छे कामों में हमेशा बाधाऐं आती हैं उससे विचलित होने के बजाय संकल्प के साथ अपने अभियान को पूर्ण करने में लगे रहना चाहिये । ऐसे जनअभियान में ईश्वर का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है । श्री पटेल ने पिछले 11 माह से वैशली नदी पर चल रहे अभियान के लिये पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए इस अवसर पर सभी कारसेवकों को सम्मानित किया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने प्रदेश के ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का वैशली नदी आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि पिछले 11 माह में क्षेत्र की जनता और कारसेवकों के जुनून ने जलसंरक्षण एवं वृक्षारोपण की दिशा में जो महत्वपूर्ण काम किया है उसे आने वाली पीढ़ी याद रखेगी उन्होंने कहा कि 2 कि.मी. क्षेत्र में मृतप्राय नदी को जिन्दा करने का काम जनता ने किया है इसे आगे बढ़ाने का काम जिला प्रशासन को करना है जब जनता करोड़ों रूप्ये की शासकीय भूमि को मुक्त कराकर हजारों पेड़ लगा सकती है तो प्रशासन एवं निगम प्रशासन की क्या क्षमताऐं, क्या भूमिका है इसका आकलन कर उन्हें करना चाहिये ।
इस मौके पर समाजसेवी केशव पाण्डे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश दुबे, पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद ब्रजेश श्रीवास, अजय गुप्ता, बंटी गुर्जर, डी.के. शर्मा, सुरेश मोंगिया, उदय सिकरवार, डा. सी.बी. शर्मा, भूपेन्द्र गुर्जर, अजय श्रीवास्तव, मोहन बाथम, लक्ष्मण परिहार, मनीश शर्मा, राजेन्द्र नौटियाल, वीरेन्द्र यादव लल्ला, आशाराम गौढ़, अर्जुन जाटव, नीतेश भदौरिया, एच.डी. ओझा, भारती शर्मा, अमरसिंह पाल, रूबी सिंह, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Please follow and like us:
Pin Share