भिण्ड 25 अप्रैल 2025/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् नगर परिषद मेहगांव के वार्ड नंबर 13 वनखण्डेश्वर मंदिर पर 55.63 लाख रूपये की लागत से वाटर बॉडी नगर में कुओं के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वनखण्डेश्वर मंदिर परिसर में बने तालाब पर श्रमदान किया। साथ ही मंदिर प्रांगण में जामुन, आम, आंवला सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान को पिछले वर्ष भी गंभीरता से चलाया गया था, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिले और इस वर्ष भी ये अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पानी को सहेजने का जल गंगा संवर्धन अभियान वास्तव में आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल देने के लिए संचालित केवल शासकीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जल उपलब्धता को सुरक्षा कवच देने का अभियान है।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा को निर्देशित कर कहा कि मेहगांव क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन के कार्यक्रम एसडीएम की निगरानी में होने चाहिए और यह भी तय किया जाए कि इस अभियान में प्रत्येक विभाग की भागीदारी भी सुनिश्चित होना चाहिए।
उन्होंने सभी की भागीदारी से अभियान संचालन का आव्हान करते हुये कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य सामाजिक वातावरण बनाना है। सभी लोग सामाजिक आंदोलन के रूप में इस अभियान में शामिल हों और इस अभियान की अवधि 30 जून तक है लेकिन जल संरक्षण की दिशा में हम सबकी जिम्मेदारी प्रतिदिन की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि जल है तो जीवन है इस बात को हम सभी जानते हैं, लेकिन किस तरह से जल को संरक्षित करना है उसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें आने वाले समय के लिए जल के विभिन्न स्रोतों जैसे कुआं बावड़ी तालाब आदि को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर सामूहिक सहभागिता और स्वैच्छिक भाव से प्रयास करना होगा।
उन्होंने कहा जिस प्रकार मध्यप्रदेश शासन द्वारा जगह जगह जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी प्रकार हमें भी अपने गांव में, अपने घर में, अपने परिवार में, मोहल्ला में सभी समाज वर्गों के लोगों को जागरूक कर जल है तो कल है और जल ही जीवन है इसके लिए जल संरक्षण करना, सोख्ता गड्डे बनाना, जल स्रोतों की साफ सफाई करना, जल संरक्षण निर्माण करना, पानी व्यर्थ ना बहे इसलिए जन जागरूकता कार्यक्रम और श्रमदान करना चाहिए