परवार सभा के चुनाव में विकास पैनल की शर्मनाक हार
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जेसी की संभावना थी कि दिगंबर जैन परवार सभा की कार्यशैली में परिवर्तन होगा इसलिए आज हुए चुनाव में पूरी परिवर्तन पैनल के सभी प्रत्याशीयों की साफ सुथरी छवि होने से वे भारी बहुमत से विजयी हुए। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि विकास पैनल के कुछ प्रत्याशियों को उनका अहंकार ले डूबा तो कुछ की करतूतों
के कारण उनकी लोकप्रियता में कमी आ जाने और छवि खराब होने से पैनल के अन्य प्रत्याशियों को भी हार का मुंह देखना पड़ा। परिवर्तन पैनल के प्रमुख राकेश जैन चेतक प्रदीप बल्ला अनिल जेन को सतीश डबडेरा डीके जैन देवेन्द्र जैन हेमंत मोदी और पैनल के सभी 10 विजयी प्रत्याशियों को इंदौर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, राजीव जैन बंटी राजेश लारेल केलाश जैन केएस सुदीप जैन भुपेंद्र जैन कमल जैन चेलेजंर एवं परवार समाज महिला संगठन की मुक्ता जैन सिमा रावत आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
परवार सभा के चुनाव में विकास पैनल की शर्मनाक हार
