Headlines

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, भितरवार जिला–ग्वालियर की कार्यवाही

दिनाँक 20-03-2025 को ग्वालियर कलेक्टर आदरणीय श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा संग्रह व विक्रय की सूचना के आधार पर वृत्त–भितरवार अंतर्गत ग्राम सासन वार्ड नं 15, भितरवार में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान बलबीर बाथम पुत्र भरत लाल बाथम के रिहायशी मकान से 08 पेटियों में 400 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 72 लीटर मदिरा बरामद की गयी जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 28000 रु है।

उक्त कार्यवाही में आरोपी बलबीर बाथम पुत्र भरत लाल बाथम को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भितरवार के न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही जिला ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी तथा वृत्त प्रभारी श्री रविशंकर यादव के द्वारा की गई। जिसमें आरक्षक उत्तम कुमार दीक्षित, राजेन्द्र अहिरवार, राजेन्द्र जोनवार, राहुल त्यागी, सुश्री राधा दांगी तथा सुश्री रुचि कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Please follow and like us:
Pin Share