ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएँ, ग्वालियर के संभागीय कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. नीलम सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. नीलम सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि डेंगू एवं मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जागरूकता, समय पर उपचार एवं स्वच्छता के माध्यम से इन रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर संभाग के जिलों मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड एवं ग्वालियर में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम एवं उन्मूलन की दिशा में संचालित EMBED परियोजना के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने पर परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक श्री विजय मिश्रा एवं EMBED टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही PCPNDT अधिनियम — गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम
(Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques – Prohibition of Sex Selection Act) के प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने पर जिले में कार्यरत डॉ. बिंदु सिंघल, डॉ. अनुभा महेश्वरी, डॉ. संध्या जोशी एवं डॉ. रश्मि मिश्रा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संभाग के सभी जिलों में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम तथा मच्छरों से बचाव के संदेशों को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के उद्देश्य से ग्वालियर, मुरैना एवं दतिया जिलों के जागरूकता रथ एवं चलित प्रदर्शनी को क्षेत्रीय संचालक डॉ. नीलम सक्सेना, निदेशक, राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान डॉ. अमित सक्सेना तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद डोनेरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इंडिया की EMBED परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यह जागरूकता रथ आगामी 10 दिनों तक संभाग के चयनित जिलों की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इस अभियान के माध्यम से EMBED टीम एवं स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर मच्छरों से बचाव, साफ-सफाई, जल जमाव न होने देने एवं समय पर जांच व उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में संभागीय प्रशिक्षण समन्वयक श्री हेमंत सेन, वीबीडी कंसल्टेंट श्री राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, जागरूकता रथ रवाना

