भिंड सोनल जैन की रिपोर्ट
मानवता की पाठशाला : झुग्गी बस्ती के बच्चों ने जाना गणतंत्र का अर्थ
**गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मानवता परिवार के सदस्यों ने झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान, अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में सरल शब्दों में बताया गया।
सभी बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया तथा गुब्बारे, तिरंगे झंडे एवं अन्य सामग्री भेंट किए गए।
बच्चों के चेहरों पर खुशी और मन में देशप्रेम की भावना स्पष्ट दिखाई दी।
यह आयोजन नन्हे मनों में राष्ट्रभक्ति, एकता और जिम्मेदारी के संस्कार बोने का एक सार्थक प्रयास रहा।
जय हिंद 🇮🇳 | वंदे मातरम्**

