स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहना एवं गोल पहाडिया क्षेत्र में क्लीनिकों का किया औचक निरीक्षण

ग्वालियर 24 जनवरी 2026/ नियमों के विपरीत संचालित हो रहे अस्पताल व क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। इन निर्देशों के पालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को मोहना एवं गोल पहाड़िया क्षेत्र में संचालित विभिन्न क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमिततायें सामने आने पर 5 क्लीनिको को सील कर दिया गया है। साथ ही इन क्लीनिको के संचालकों  के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इन पांचों क्लीनिक संचालकों ने सीएमएचओ कार्यालय में नियमानुसार पंजीयन नहीं पाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कौशिक बंगाली, (मां शीतला क्लिनिक) जो 12वीं पास हैं ग्राम मोहना में एलोपैथिक डिग्री में नियम विरुद्ध इलाज करते मिले। इसी तरह मोहना के ही शुभम क्लीनिक में आर.एम.पी चिकित्सक नियम विरूद्ध एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे। साथ ही वह शुभम बीज भंडार की दुकान में इलाज कर रहे थे। राजू पाल आर एम पी है एलोपैथिक में ईलाज मोहना में कर रहे थे । मोहना में ही धाकड़ क्लीनिक पर विवेक धाकड़ आर एम पी हैं और एलोपैथिक में ईलाज कर रहे थे। मोहना के कुशवाहा क्लीनिक पर काफी मात्रा में स्टोराईड दवा के साथ मोटे होने की दवा मिली। इसके अलावा 3 पलंग भी मिले। इसी प्रकार गोल पहाडिया में एक क्लीनिक नियम विरूद्ध पाया गया।
इस प्रकार की अनियमिततायें पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के लिये गई टीम में डॉ. उमेश मौर्य व शाखा प्रभारी पुरेन्द्र सिंह राजपूत शामिल थे।
Please follow and like us:
Pin Share