ग्वालियर 24 जनवरी 2026/ भारतीय गरिमा का शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस समारोह ग्वालियर जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनाया जायेगा। गौरवशाली 77वां गणतंत्र दिवस पर जिले का मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में एएसएफ मैदान पर आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर इस अवसर पर ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झाँकियाँ व प्रदर्शनी समारोह का मुख्य आकर्षण होंगीं।
संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल व फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे एसएएफ मैदान पर की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने एसएएफ मैदान पर पहुँचकर गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल भी देखी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत व अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

