कलेक्टर ने बच्चों को सिखाई एबीसीडी, स्कूलों और आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

ग्वालियर 24 जनवरी 2026/ शनिवार की सुबह कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने स्कूल एवं आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नर्सरी कक्षा की छात्राओं से बात की और उन्हें सरल तरीके से एबीसीडी लिखना सिखाया। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल में अध्यापकों से चर्चा कर सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने शासकीय माध्यामिक विद्यालय दानाओली सहित इस क्षेत्र के अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल के बाहर साफ-सफाई आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों के बाहर एवं भीतर सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। सड़कों, गली मोहल्लों की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में उन्होंने इस क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
Please follow and like us:
Pin Share