मनरेगा योजना का नाम बदल कर जी राम जी कर देना किया विरोध-जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित

इटावा-भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदल कर जी राम जी कर देने के विरोध में जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने महेवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अहेरीपुर में मजदूरों को जागरूक करते हुये इस योजना की पुनः मनरेगा करने की बात कहीं । दीक्षित ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह ने मनरेगा योजना के चालू करने का उद्देश्य मजदूरों को 100 दिन रोजगार मिले परंतु इस सरकार ने इस योजना को समाप्त कर और जी राम जी बिल ला कर मजदूरों के हक को समाप्त कर दिया इनके इस तरह के झूठे बिल जी राम जी का कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक को बचाने के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष कर रही है क्योंकि देश का विकास तभी संभव है जब मजदूर को उनका हक सुरक्षित रहेगा । जिला सचिव अनुराग कर्ण ने कहा कि मजदूर देश का आधार है जब उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा तो बेहताशा बढ़ रही महंगाई में कैसे उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे तथा यह वर्ग भुखमरी की कगार पर खड़ा रह जायेगा
इस मौके पर सलीम खान सत्य प्रकाश वीरेंद्र जफर अली सुरेंद्र कुमार आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे

Please follow and like us:
Pin Share