एचआरपी क्लीनिक लगाकर की 1128 महिलाओं की जांच, 534 निकलीं हाईरिस्क गर्भवती
ग्वालियर 09 जून 2025/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में एक साथ एचआरपी क्लीनिक लगाकर गर्भवती माताओं की जांच की गई। इन क्लीनिकों पर 1028 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 534 महिलाओं को हाई रिस्क (अधिक जोखिम) गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया…

