
शांतिनाथ के जयकारों से गुंजायमान हुआ अतिशय क्षेत्र सिहोनिया भगवान शांतिनाथ महामस्तकाभिषेक एवं वार्षिक मेला सम्पन्न
मुरैना/सिहोनियांजी (मनोज जैन नायक) जैन धर्मावलंबियों का प्राचीन तीर्थ सिहोनियांजी में वार्षिक मेला एवं भगवान शांतिनाथ का महामस्तकाभिषेक महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ । अतिशय क्षेत्र सिहोनियाजी में वार्षिक मेला एवं भगवान शांतिनाथ महामस्तकाभिषेक महोत्सव के पावन अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों की उपस्थिति से…