
इटावा सफारी पार्क मे अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बिजनौर व मुरादाबाद से किये गए रेस्क्यू
इटावा- सफारी पार्क मे अंतर्राष्ट्रीय तेंदुआ दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर इटावा सफारी पार्क में लेपर्ड शावकों की विशेष ध्यान रखने वाले कीपर जगदीश सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। जगदीश सिंह, कीपर द्वारा वर्तमान में 05 लेपर्ड शावकों की देखरेख की जा रही है। लेपर्ड एक आकर्षक वन्य प्राणी है। इसका रंग…