विदाई से भावुक हो गए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सनद पटेल, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मान
इटावा- प्रभारी अग्निशमन अधिकारी (फायर विभाग) सनद पटेल अग्निशमन अधिकारी (फायर विभाग) का स्थानांतरण जनपद संभल होने पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पुरबिया टोला स्थित सांई टैंट हाउस में सनद पटेल के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों व कुर्मी समाज…

