जीएसटी गुरु सीए विमल जैन TIOL अवॉर्ड से पुनः हुए सम्मानित

मुरैना/दिल्ली (मनोज जैन नायक) जीएसटी गुरु के नाम से विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सीए विमल जैन एकबार फिर से टायल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व और विनम्रता का क्षण है कि नोएडा निवासी CA (Adv.) बिमल जैन को एक बार फिर TIOL Awards 2025 – Facilitator Award (Silver Category) से सम्मानित किया गया है। Taxindiaonline (TIOL) Awards भारत के कर एवं वित्त जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक हैं,
जो नीति-निर्माताओं, पेशेवरों, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार की चयन प्रक्रिया अत्यंत पारदर्शी एवं बहु-स्तरीय होती है । जिसमें अनुभवी जूरी सदस्यों द्वारा कठोर मूल्यांकन और देशभर से प्राप्त जनमत के आधार पर किया जाता है ।
यह पुरस्कार केवल उपलब्धि का प्रतीक नहीं, बल्कि उस व्यक्ति के ज्ञान, नैतिकता, समर्पण और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण होता है।
ज्ञातव्य हो कि सीए विमल जैन जैसवाल जैन समाज के श्रावक श्रेष्ठियों में गिने जाते हैं। आप देव शास्त्र गुरु की भक्ति में लीन रहकर समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। आप सरल स्वभावी होकर, विनम्रता के साथ सदैव सभी की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
CA (Adv.) बिमल जैन को वर्ष 2022 में इसी श्रेणी में Gold Category के तहत यह सम्मान प्राप्त हुआ था,
और अब 2025 में पुनः Silver Category में यह पुरस्कार हासिल करना, उनकी निरंतर उत्कृष्टता, ज्ञान-साधना और कराधान क्षेत्र में अनुपम योगदान को दर्शाता है।
सीए विमल जैन की यह यात्रा केवल उपलब्धियों की नहीं, बल्कि कर्मनिष्ठा, सत्यनिष्ठा और समाजहित की है। वे वर्षों से देशभर के उद्योग, कर पेशेवरों और नीति-निर्माताओं के लिए एक मार्गदर्शक स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठित हैं।
CA (Adv.) बिमल जैन द्वारा स्थापित A2Z Taxcorp LLP, नई दिल्ली स्थित एक बुटीक इंडायरेक्ट टैक्स फर्म है,
जो GST, Central Excise, Customs, Foreign Trade Policy, Litigation, Compliance, और Transaction Advisory
से संबंधित सेवाएँ प्रदान करती है।

फर्म का मुख्य उद्देश्य “जटिल कर मामलों को सरल, न्यायसंगत और अनुपालन-सक्षम समाधान में बदलना।” है ।
आज A2Z Taxcorp LLP अपनी विस्तृत तकनीकी विशेषज्ञता, व्यावहारिक दृष्टिकोण और
ग्राहक-केंद्रित परामर्श शैली के कारण PAN India स्तर पर अग्रणी नाम के रूप में जानी जाती है। वर्षों के अनुभव, सेमिनारों, प्रकाशनों और नीति-सुझावों के माध्यम से
इसने देश में कर शिक्षा एवं जागरूकता की नई दिशा स्थापित की है।
अपनी इस उपलब्धि पर सीए विमल जैन कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सभी सहयोगियों, मित्रों, ग्राहकों और शुभचिंतकों की साझी सफलता है। हर वो व्यक्ति जिसने इस यात्रा में प्रेरणा, मार्गदर्शन या विश्वास दिया, यह सम्मान उनका भी है। यह उपलब्धि आप सभी के स्नेह, सहयोग और शुभकामनाओं से ही संभव हुई है। हम हृदय से आभारी और विनम्र हैं तथा आगे भी आपके प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद की अपेक्षा रखते हैं। आपका विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है।
सीए विमल जैन की इस उपलब्धि पर सभी इष्टमित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Please follow and like us:
Pin Share