मिशन शक्ति के तहत झोपडी झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

इटावा- मुख्यमंत्री द्वारा संचालित अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस–5.0 अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मिशन शक्ति केंद्र की समस्त टीम द्वारा झोपडी झुग्गियों में रहने वाली बच्चियों/महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। तथा हेल्पलाइन नंबरों, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102,108,वूमेन पावर लाइन1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,
साइबर अपराध 1930,तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदी से अवगत कराया गया।

Please follow and like us:
Pin Share