पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 200 से अधिक प्रतिभागी हुए सम्मिलित

मुरैना (मनोज जैन नायक) धर्म के सिद्धांतों के प्रति रुचि बढ़ाने एवं लोगों को महापुरुषों के जीवन चरित्र से परिचित कराने के उद्देश्य से युगल मुनिराजों के पावन निर्देशन एवं सान्निध्य में पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
नगर में चातुर्मासरत जैन संत मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य व निर्देशन में पंच परमेष्ठि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें 08 वर्ष से 90 वर्ष तक के 200 से अधिक श्रावकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर पूज्य युगल मुनिराजों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को कराने का उद्देश्य लोगों को धर्म एवं संस्कृति से परिचित कराना हैं। इस तरह के आयोजनों से श्रावकों में धर्म एवं संस्कृति की ओर रुझान बढ़ता है, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति होती है ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर मनोज जैन एवं विमल जैन बबलू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के प्रारंभ में गुंजन जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया । आचार्यश्री विद्यासागर एवं आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन सर्वश्री अशोक जैन छतरपुर, प्राचार्य अनिल जैन, राजकुमार वरैया, राकेश जैन, डॉक्टर मनोज जैन, विमल जैन बबलू, अनिल जैन नायक गढ़ी के करकमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर ब्रह्मचारी राहुल भैया विशेष रूप से उपस्थित थे ।
आगामी 06 अक्टूबर को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतियोगियों को पुण्यार्जक परिवार यतीन्द्रकुमार संजय रेखा जैन मुरैना, लखमीचंद लालजीराम जैन बनामौर, डॉ मनोज अभिलाषा जैन के सौजन्य से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Please follow and like us:
Pin Share