श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा एवं ग्वालियर संभाग आबकारी उपायुक्त संदीप शर्मा के निर्देशों के तारतम्य में , जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर कमल सिंह सिकरबार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रहे है ।
आज दिनांक 27/09/25 को आबकारी वृत्त विजयपुर में सुबह गश्त के दौरान आबकारी बल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अर्रोद में बड़ी मात्रा में अवैध शराब विक्री के लिए एक रिहायशी मकान में छिपा कर रखी गई है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आबकारी की टीम ने ग्राम अर्राद में धनसिंह कुशवाहा के रिहायशी मकान पर दविश दी। आबकारी बल ने अपनी कार्यवाही में 152 पेटी देशी मदिरा मसाला मौके से जब्त की। आरोपी धनसिंह कुशवाहा के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है , और आरोपी के गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
आबकारी विभाग द्वारा की गई इस छापेमार कार्यवाही में जब्त की गई मदिरा की कुल कीमत 805600 रुपए है ।
विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश तिवारी , आबकारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे , वृत प्रभारी बृजराज शर्मा, आबकारी आरक्षक राजेंद्र शर्मा , विकास श्रीवास्तव, कोकसिंह रावत , ब्रगभान जाटव , पुलिस थाना विजयपुर से उपनिरीक्षक धीरज सिंह, आरक्षक छोटेलाल, ज्योति गोयल का सराहनीय योगदान रहा