इंदौर
परम पूज्य गुरुदेव गणाचार्य 108श्री विराग सागर जी श्रमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद एवं परम पूज्य भक्तामर महोदधि उच्चारणाचार्य 108 विनम्र सागर जी की दिव्य कृपा से मिला मां अहिल्या की नगरी इंदौर नगर को इस वर्ष 2025 का चातुर्मास। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जेनेश्वरी जिन दीक्षा महोत्सव 5/10/2025 रविवार को संघस्थ ऐलक श्री विनमित सागर एवं व्रहमचारी अनिल भैया को जेनेश्वरी मुनि दीक्षा हजारों समाज जन की उपस्थिति में पचबालयती जैन मंदिर विजय नगर इंदौर में आचार्य श्री विनय सागर संसघ सानिध्य में प्रदान की जायेगी ।
इंदौर नगर में आचार्य विनम्र सागर जी ब्रह्मचारी एवं ऐलकजी को अपने कर कमलों से मुनि दीक्षा प्रदान करेंगे
