कैट की ‘‘स्वदेशी एक्जीविजन‘‘ महिलाओं की आर्थिक उन्नति में सहायक: भारत सिंह कुशवाह

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग द्वारा 2 दिवसीय स्वदेशी एक्जीविजन का उद्घाटन साया जी सेन्ट्रल पार्क में नगर निगम आयुक्त संघप्रिय द्वारा किया गया। उन्होंने कैट के प्रयासों की सराहना की और कहा कि नगर निगम महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।
स्वदेशी एक्जीविजन में थीम का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल एवं स्वदेशी अपनाने का जो मंत्र दिया है, यही भारत को आत्मनिर्भर बना सकता है और इसको सरल बनाने के लिए इस प्रकार के मेले सार्थक सिद्ध होंगे। 23 एवं 24 सितम्बर को आयोजित स्वदेशी एक्जीविजन को विशिष्ट अतिथि बीआईएमआर के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी गोविंद देवड़ा, कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम संयोजक रीना गांधी, निरुपमा मालपानी, सी.ए. निधि अग्रवाल ने बताया कि होम डेकोरेटर, लाइफ स्टाइल, दीपावली सजावट का सामान, चांदी की मूतिर्यां ऐसी कई सामग्री हैं जो स्वदेशी एक्जीविजन की थीम से जुड़े हुए हैं और पूर्णतः महिलाओं द्वारा निमिर्त एवं घरेलू उत्पाद हैं। यह एक्जीविजन आज 24 सितम्बर को भी चेलगी। उन्होंने गृहणियों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
स्वदेशी एक्जीविजन का समापन कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में एवं संत कृपाल सिंह जी की अध्यक्षता में होगा। आज पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, ललित नागपाल, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, हिमांशु छापरिया, सचिन राजपूत, अलका श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, डॉ. गरिमा वैश्य, वाणी पमनानी, शुभांगी चतुर्वेदी, मीनाक्षी गोयल, कविता जैन, बबीता डाबर, ज्योति गोले सहित महिला विंग की अनेक पदाधिकारी उपस्थित थीं।
Please follow and like us:
Pin Share