अतिशय क्षेत्र बरही भिंड मे वार्षिक मेला महोत्सव आज श्री 1008 अजितनाथ वार्षिक मेला महोत्सव

13 सितम्बर 2025, शनिवार को भिंड से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक प्राचीन अतिशय क्षेत्र श्री अजित नाथ दिगंबर जैन मंदिर बरही बल्लभपुर मे वार्षिक मेला महोत्सव 13 सितंबर दिन शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा व पूजन विधान किया जायेगा दोपहर 1 बजे मंदिर जी से श्रीजी को ऐरावत हाथी पर विराजमान कर मेला प्रांगण में बैड बाजो के साथ पहुंचकर पाहुँक शिला पर श्रीजी को विराजमान कर इन्द्रो द्वारा अभिषेक व शांतिधारा पूजन किया जायेगा, मेला प्रागंण से पुनःश्री जी को मंदिर जी पर विराजमान किया जाएगा सांयकाल श्रीजी की महाआरती श्रृद्वालुओं द्वारा की जायेगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन पीपरी एवं मेला संयोजक संजीव जैन बिल्लू अम्बाह ने बताया कि देवों द्वारा निर्मित इस मंदिर के कई चमत्कार वर्तमान में भी होते हैं अजित नाथ भगवान की ऐसी कृपा अतिशय क्षेत्र बरही पर है। अतिशय क्षेत्र बरही मंदिर कमेटी आप सभी समाज जनों से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये ।

Please follow and like us:
Pin Share