ग्वालियर। एमिटी विश्वविद्यालय ग्वालियर के वाइस चांसलर प्रो डॉ आर एस तोमर को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
श्री तोमर को यह सम्मान मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा आयोजित संभागीय कार्यशाला एवं पत्रकार सम्मेलन के अवसर पर जिला मुरैना में दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना ने शिरकत की। अपने अतिथि वक्तव्य में उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। जो प्रशासन की कमियों को उजागर करने के साथ ही आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं।
वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ आर एस तोमर, कुलपति एमिटी विवि ग्वालियर ने अपने संबोधन में बताया कि एक पत्रकार अपनी निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता द्वारा जनता को शिक्षित ही नहीं, जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम के अवसर पर ग्वालियर चंबल संभाग के कर्मठ पत्रकारों का सम्मान किया गया, एवं 60 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शारदा सोलंकी, महापौर नगर निगम मुरैना, एवं मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा एवं संभाग के अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे।
एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित
