दिगंबर जैन समाज आज मनाएगी सामूहिक क्षमा वाणी

इंदौर-दश लक्षण पर्यूषण पर्व के समापन होने के बाद प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी शहर के विभिन्न क्षेत्रो, कॉलोनियों में स्थित दिगंबर जैन मंदिरों में कल सुबह क्षमा वाणी मनाई जाएगी।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सामूहिक क्षमा वाणी कांच मंदिर के बाहर बने पांडाल में कल सोमवार 8 सितंबर को शाम 4:00 बजे से मनाई जाएगी जिसमें शहर भर के दिगंबर जैन समाजजन सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर दिगंबर जैन आचार्य ,मुनि एवं आर्यिका माताजी के क्षमा वाणी के महत्व पर प्रवचन और श्री जी के अभिषेक के पश्चात सामूहिक क्षमा वाणी के रूप में वहां उपस्थित समाज जन, महिला पुरुष, युवक युवतियां विगत वर्ष में उनके द्वारा ज्ञात अज्ञात,
हुई भूलो, गलतियों और अपराधों के लिए परस्पर में गले मिलकर एक दूसरे से
क्षमा मांगेंगे और करेंगे

Please follow and like us:
Pin Share