कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने अतिक्रमण समास्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

इटावा-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने शहर में जाम और अतिक्रमण को समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा गया। प्रशांत तिवारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में इटावा शहर मे फुट पाथ पर अतिक्रमण हो रहा है जिससे सड़क के किनारे पर बाइक एवं पैदल चलना आम जनता के लिए मुश्किल हो रहा है। दोपहर 12 से 2 बजे के बीच शास्त्री चौराहा से बस स्टैंड तक जाम की स्थिती बनी रहती है। इतना बड़ा बस स्टैंड होने के बाद भी बसें सड़क पर खड़ा करके सबारिया बैठायी जाती है। बस स्टैंड तिराहा से लेकर शास्त्री चौराहे तक शहर आटो/ई रिक्शा सब से ज्यादा जाम की स्थिति पैदा करते है। इनका एक रूट निर्धारित होना चाहिए। राम नगर फाटक का पुल बंद है जिस कारण शहर मे फर्रुखाबाद फाटक पर बना ओवर ब्रिज जो पूरे लाइन पार क्षेत्र को जोड़ता है उस पर भी जाम की स्थिति रहती है। हाल ही मे एक छात्रा का इसी क्षेत्र में एक्सीडेंट में निधन हो गया। ऐसा किसी दूसरे छात्र के साथ ना हो इस लिए आपसे अनुरोध है शहर को जाम मुक्त एवं अतिक्रमित मुक्त करवाने की कृपा करे

Please follow and like us:
Pin Share