इटावा- इटावा सफारी पार्क के नेचर ट्रेल में निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल के निर्देशन में नेचर वॉक का हुआ आयोजन। सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के महासचिव डॉ0 राजीव चौहान के नेतृत्व में नेचर वॉक का शुभारंभ डॉ0 विनय कुमार सिंह, उपनिदेशक इटावा सफारी पार्क ने किया उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इटावा सफारी पार्क के बारे में बताया कि इटावा सफारी पार्क की स्थापना जनपद इटावा के यमुना नदी के बाएं तट पर स्थित फिशर वन ब्लॉक के नाम से विख्यात क्षेत्र के 350 हेक्टेयर में की गई है जिसको बाउंड्री वाल के माध्यम से सुरक्षित किया गया है। सफारी पार्क ने बीते दस सालों में कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए अनेकों उपलब्धियां अर्जित की है। सफारी क्षेत्र में प्रोसोपिस जूलिफ्लोरा (कीकर) को जड़ से उखाड़ते हुए पौधरोपण किया गया और साथ ही यह क्षेत्र अब जैवविविधता की नई इबादत लिख रही है। सफारी पार्क में वास करने वाले वन्य जीवों के अतिरिक्त मिलने वाली जैव विविधता को भी सूचीबद्ध किया गया है जिसमे पेड़ पौधे की 452, चिड़ियों की 241 एवं तितलियों की 73 प्रजातिया शामिल है । सफारी में माह फरवरी वर्ष 2025 में एक नेचर ट्रेल की स्थापना की गई है, जहाँ पर्यटक पैदल चलते हुए प्रकृति को महसूस कर सकें। इसी क्रम में 24 अगस्त की सुबह नेचर ट्रेल पर जनपद इटावा के 25 प्रकृति प्रेमियों द्वारा “नेचर वाक” में प्रतिभाग किया गया। इस नेचर वाक में बी एन सिंह बायोलॉजिस्ट इटावा सफारी पार्क व डॉ अत्री गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को पेड़ पौधों की 35, चिड़ियों की 17, कीटों की 11 एवं तितलियों की 8 प्रजातियों से रूबरू कराया गया।
नेचर वाक संयोजक स्कॉन महासचिव डॉ राजीव चौहान ने बताया कि नेचर वॉक का मुख्य उद्देश्य आम लोगो में प्रकृति, पेड़ पौधे, चिड़ियों एवं अन्य जीव जंतुओं के प्रति लगाव पैदा करना है यह नेचर वॉक का द्वितीय आयोजन है इसमें जनपद इटावा के प्रकृति प्रेमियों में डॉक्टर, शिक्षक- शिक्षिकाएं, बच्चे एवं अन्य लोग शामिल रहे। दो घंटे के नेचर वॉक के दौरान प्रकृति से जुड़े मूलभूत एवं रोचक तथ्यों से अवगत कराया गया। डॉ देवेंद्र दुबे वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने रामचरित मानस की रोचक चौपाई के माध्यम से पौधों एवं प्रकृति के संबंध का वर्णन किया जैसे ‘‘फूले कांस सकल महि छाई, जनु वर्षा कृत प्रगट बुढ़ाई।’’ जिसका भावार्थ है कि कास के सफेद फूल छा जाते है तो ऐसा माना जाता है कि वर्षा ऋतु बुढ़ापे की अवस्था में आ गई है। डॉ चौहान ने नेचर वॉक के सफल प्रायोजन हेतु इटावा सफारी पार्क प्रशासन, वन क्षेत्राधिकारी रूपेश श्रीवास्तव एवं कर्मचारी गणों का विशेष आभार प्रकट किया एवं आने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सफारी पार्क मे नेचर वाँक का किया गया आयोजन दी गई जानकारी- निदेशक डाँ अनिल कुमार पटेल
