दतिया कलेक्टर ने सहपरिवार किया रक्तदान

दतिया कलेक्टर ने सहपरिवार किया रक्तदान। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और उनकी पत्नी राधिका वानखड़े ने किया रक्तदान। ब्रह्मकुमारी विश्व ॐ शांति भवन में हुआ रक्तदान शिविर। कलेक्टर सहित अन्य प्रशासन के अफसरों ने किया रक्तदान। कलेक्टर ने आम नागरिकों से भी की अपील जब भी अवसर मिले हर कोई अवश्य रक्त दान करे। इस दौरान सीएमएचओ बीके वर्मा, सिविल सर्जन केसी राठौर सहित प्रशासनिक अफसर समाजसेवी सहित आम नागरिक मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share