यूरिया खाद के लिए परेशान हुए किसान-मलखान सिंह यादव

इटावा-जनपद में धान व बाजरा की फसलों के लिए यूरिया खाद की अति अवश्यकता है। किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है। यदि फसलों में खाद नहीं दी गयी तो पैदावार बहुत कम होगी जिससे किसानों को वड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह बात पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने ज़िलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन में कही। उन्होंने ज़िला प्रशासन का ध्यान किसानों की तरफ इंगित कराते हुए कहा किसान सुबह से ही सहकारी समितियों पर लम्बी-लम्बी लाइन लग्गा कर खड़े रहते हैं। अन्त में उन्हें खाद न मिलने पर वह मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ता है। किसान सुबह से यह उम्मीद लेकर सहकारी समितियों पर जाते है। कि उन्हें फ़सल के लिए खाद मिल जायेगी। लेकिन सहकारी समितियों पर खाद न होने के कारण निराश होकर वापस लौटना पडता है। किसान कई दिनों से खाद के लिए सहकारी समितियों के चम्कर काट रहे हैं। उन्हें हर बार स्टॉक खत्म हो गया कह कर लौटा दिया जाता है। यदि इस समय किसानों को खाद नहीं मिली तो बाजरा और धान की फसलों को बड़ा नुकसान हो जायेगा। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार किसानों को फसल के लिए खाद भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। मलखान सिंह यादव ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि सहकारी समितियों पर खाद उचित मात्रा में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे किसानों की समस्या का हल हो सके। यदि अन्नदाताओं की समस्या हल नही हुई तो कांग्रेस पार्टी सहकारी समितियों पर तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगी ।

Please follow and like us:
Pin Share