मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के भूत, भविष्य एवं वर्तमान के तीर्थंकरों के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित ज्ञानवर्धक तीर्थंकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन आज 24 अगस्त को होने जा रहा है ।
ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक विद्वत नवनीत जैन शास्त्री, संयोजक डॉ. मनोज जैन एवं विमल जैन बबलू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार परम पूज्य गुरुदेव मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा से उन्हीं के सान्निध्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगियों का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में सभी साधर्मी बंधु, माता बहिने, युवा भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता के माध्यम से आजकल के युवाओं में धर्म के प्रति ललक पैदा करना ही इसका उद्देश्य है ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजकों के अनुसार बड़ा जैन मंदिर मुरैना में चातुर्मासरत दिगम्बर जैन संत युगल मुनिराजों के निर्देशन में तीर्थंकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े जैन मंदिरजी में रविवार 24 अगस्त को शाम 06.00 बजे से 07.00 बजे तक होने जा रहा है।
उक्त धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के सभी धर्मानुरागी बंधुगढ़ माताएं बहनें भाग ले सकेंगे । तीर्थंकरों के जीवन चरित्र पर आधारित है इस प्रतियोगिता में 150 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी तैयार की गई थी, जिसमें से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे । प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतियोगियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा
24 अगस्त को होगी तीर्थंकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता युगल मुनिराजों का रहेगा निर्देशन व मार्गदर्शन
