डेंगू रोकने क्षेत्रीय संचालक द्वारा की गई डेंगू नियंत्रण की समीक्षा

ग्वालियर – क्षेत्रीय संचालक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संभाग ग्वालियर डॉक्टर नीलम सक्सेना द्वारा आज 22 अगस्त 2025 को अपने कार्यालय में डेंगू, चिकनगुनिया नियंत्रण गतिविधि की समीक्षा की गई, जिसमें कार्यालय के उप संचालक अधिकारीगण, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनोरिया तथा जिला मलेरिया सलाहकार उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय संचालक ने ग्वालियर जिले में चल रही डेंगू नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए, समीक्षा के दौरान गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू केस में कमी दर्ज की गई है तथा पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है गत वर्ष पॉजिटिविटी रेट 6.3% था जो कि इस वर्ष 2% है। गत वर्ष 2024 में 21अगस्त तक 171 डेंगू केस की तुलना में इस वर्ष अभी तक 80 डेंगू केस मिले हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मलेरिया विभाग की टीम द्वारा नियमित सर्वे कराया जा रहा है। जिले में जनवरी से अभी तक कुल 335609 घरों का सर्वे किया गया है जिनमें 5985 घरों में पाए गए लार्वा को कर्मचारियों द्वारा नष्ट किया गया है , इसी प्रकार डेंगू संभावित 3918 रोगियों की डेंगू जांच की गई जिसमें 80 केस पॉजिटिव पाए गए जिन्हें उपचार दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता वाहनों से प्रचार- प्रसार तथा एनजीओ के सहयोग से विद्यालयों में छात्रों को जागरूक करना एवं प्रचार रथ के माध्यम से जनजागरूकता की गतिविधि कराई गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने बताया कि साफ और रुके पानी में पनपने वाले एडीज प्रकार के मच्छर से डेंगू , चिकुनगुनिया बीमारी का संक्रमण होता है।
अतः आमजन से अपील है कि वे अपने घर और आसपास पानी इकट्ठा न होने दे, नियमित रूप से पानी की टंकी, गमले, कूलर, टायर, एवं अन्य कबाड़ इत्यादि में जमा पानी खाली कर उनमें पनप रहे मच्छर के लार्वा नष्ट करे एवं घर में मच्छरदानी का उपयोग करें अथवा मच्छर रोधी क्रीम, रेपेलेंट इत्यादि का उपयोग कर मच्छरों से बचाव करें।
कोई भी बुखार होने पर तत्काल जांच करवाएं।

Please follow and like us:
Pin Share