जिला भिण्ड में आपातकालीन जनसेवा हेतु डायल 112 नवीन वाहनों का हुआ शुभारंभ

पुलिस मुख्यालय भोपाल (म०प्र०) के द्वारा 100 डायल के स्थान पर डायल 112 वाहनों को स्वीकृत किया गया है जिसमें जिला भिण्ड हेतु पूर्व से प्रदाय 27 एफआरव्ही वाहनों के स्थान पर 11 स्कॉरपियों एन, 16 बोलेरो एन वाहनों को डायल 112 नवीन वाहन आवंटित हुए है। नवीनीकृत डायल 112 योजना अन्तर्गत जनसेवा हेतु समस्त आपातकालीन नम्बरों (100,102,108,112,1091) को एक ही सरवर पर एकीकृत किया जाकर मुख्यालय भोपाल से जोडा जा रहा है। नवीन एफआरव्ही वाहनों में उच्य तकनीकि सामग्री इन्टरनल कैमरा, बोड़ीबोन कैमरा, एमडीटी, स्मार्ट फोन, फोल्डेबल स्ट्रैचर, जीपीएस,वायरलेस सेट, फायर एक्सटिंग्विशर्स वेट & ड्राई आदि सामग्री से वाहनों को सुसज्जित किया गया है। जिससें आमजन को 24एक्स7 त्वरित आपातकाल की स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त होगी। उक्त डायल 112 वाहनों को आज दिनांक 22.08.2025 को पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला भिण्ड से हरी झण्डी दिखाकर जनजागरण हेतु रवाना किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share