इटावा- प्रेस क्लब भवन में रविवार को पत्रकारों के बीमा और सदस्यता आईडी कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर तहसील सैफई के पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब सैफई का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से दैनिक जागरण के पत्रकार वीपी सिंह को अध्यक्ष चुना गया।
प्रेस क्लब सैफई की नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी, महामंत्री प्रदीप यादव, संयुक्त सचिव अनुज गोड, कोषाध्यक्ष दिलफूल दिवाकर, मीडिया प्रभारी अवनीश यादव तथा कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पाल को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्र पाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कुश चतुर्वेदी ने सहभागिता की। जिले भर से आए पत्रकारों की उपस्थिति में यह आयोजन गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रेस क्लब इटावा के सदस्यों को बीमा प्रमाणपत्र व सदस्यता आईडी कार्ड वितरित किए गए। प्रेस क्लब के महामंत्री विशुन चौधरी, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, वीरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ सदस्य रामनाथ सिंह यादव ने यह वितरण संपन्न कराया। प्रेस क्लब इटावा प्रत्येक सदस्य को तीन लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है।
महामंत्री विशुन चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता जनसेवा का माध्यम है, लेकिन आज की पत्रकारिता मूल उद्देश्य से कुछ भटक गई है। ऐसे में संगठित होकर जिम्मेदार पत्रकारिता करना समय की मांग है। मुख्य अतिथि देवेंद्र पाल ने प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईडी कार्ड और बीमा जैसी व्यवस्थाएं पत्रकारों के आत्मविश्वास और सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। पत्रकार अमित तिवारी ने नवोदित पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि पत्रकारिता दोधारी तलवार की तरह होती है—इसमें लापरवाही से स्वयं पत्रकार को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए हर समाचार से पहले गहराई से सोच-विचार करना चाहिए।प्रेस क्लब सैफई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह पद मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। हमारा प्रयास रहेगा कि सैफई क्षेत्र के पत्रकारों की एकजुटता बढ़े, उन्हें संरक्षित और संगठित वातावरण मिले। हम वरिष्ठों के मार्गदर्शन और युवाओं के जोश से एक ऐसा मंच तैयार करेंगे, जो पत्रकारिता के मूल्यों और समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।” उन्होंने यह भी कहा कि सैफई क्षेत्र में जमीनी पत्रकारिता की चुनौतियां अधिक हैं, जिनका समाधान संवाद और संगठन के माध्यम से संभव है।
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों और पत्रकार साथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश शुक्ला, संजय सक्सेना, प्रदीप शर्मा ‘दोस्त’, तारिक शम्सी, शावेज़ नक़वी, दिलीप छोटू, नीलकमल, प्रेरणा जुबैरी, प्रवीण दुबे, रजत सिंह समेत जिले भर के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
सैफई प्रेस क्लब का गठन, वीपी सिंह बने अध्यक्ष पत्रकारों को वितरित किए गए बीमा व सदस्यता आईडी कार्ड
