इटावा- भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बौखलाई हुई है। इसी अबौखलाहट के चलते षड्यंत्र के तहत कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुक़दमे लगवाकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना चाहती है। यह बयान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कांग्रेस नेता अनिल यादव पर हुई पुलिस कार्रवाई के चलते दिया।उन्होंने कहा कि अनिल यादव वरिष्ठ कांग्रेसी होने के साथ-साथ एक साफ सुथरी छवि वाले प्रतिष्ठित व्यापारी भी है। और कारोबार में बहुत से लेन-देन होते रहते हैं।किंतु कांग्रेस विरोधी भाजपा इस बात को राजनैतिक रंग देने पर तुली है जबकि यह पूरी तरह से व्यापारिक मामला है । जिसमें आरोप लगा है अभी सिद्ध भी नहीं हुआ है। हमारे नेता लोकप्रिय जननायक राहुल गांधी एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशन में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा अपना मानसिक संतुलन खोकर कांग्रेसी नेताओं को फंसाने की साज़िश में लगी हुई है। किंतु कांग्रेस जनों की एकता उसको अपने इस उद्देश्य में सफ़ल नहीं होने देगी। अभी तो शुरुआत है अभी से जब यह हाल है तो आगे सत्ता पक्ष कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ क्या-क्या करने वाली है यह साफ़ दिखने लगा है।
इसी क्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने अनिल यादव के पक्ष में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष कांग्रेस की सक्रियता से, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से घबराया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर फर्ज़ी मुकदमे लगा कर कांग्रेस पार्टी को कमज़ोर करना चाहती है। लेकिन हम सब पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव के साथ खड़े हैं और भारतीय जनता पार्टी के नापाक़ इरादों को क़ामयाब नहीं होने देंगे। ज़रूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। पूरा कांग्रेस परिवार एकजुट होकर एक साथ खड़ा है। उन्होंने सभी कांग्रेस जनो से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कांग्रेस नेता इस समय कोई भी इधर-उधर का बयान ना दे। इससे दूसरी पार्टी को हमारी छवि धूमिल करने मौक़ा मिल सकता है। हम सब कांग्रेसी एक हैं और हमें एक दूसरे के सुख-दुःख में एक दूसरे के साथ खड़े रहना है यही हमारी ताक़त है।
कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं पर लगा रही फर्जी मुकदमे लगाकर पार्टी को बदनाम करना चाहती है भारतीय जनता पार्टी-जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित
