ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार दिनांक 14 जुलाई 2025 को समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (शहरी ,ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, उप स्वास्थ्य केंद्रों) पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा इन शिवरों में निम्न स्वास्थ्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
शिविर में समस्त गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच,0 से 5 वर्ष तक के समस्त शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार ,रेफरल, गैर संचारी रोग अंतर्गत एनसीडी की जांच ,डायग्नोसिस एवं उपचार।
वहीं संचारी रोग के अंतर्गत टी.बी. के नए मरीज की खोज, मरीजों की जांच ,उपचार ,निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी के रोगियों को लाभ एवं अधिक से अधिक निश्चय मित्र तैयार कर टीबी के हितग्राहियों को फूड बॉस्केट उपलब्ध कराना ,अन्य संचारी रोगों जैसे दस्त रोग, निमोनिया, कुष्ठ रोग ,खसरा इत्यादि की पहचान कर उपचार एवं आवश्यकता अनुसार रेफर करना, शिविर उपरांत रिपोर्टिंग आयुष्मान आरोग्य पोर्टल पर की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने संबंधित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संस्था प्रभारियों को शिविर पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित किया एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके श्रेत्र में लगने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आयुष्मान आरोग्य शिविर के सफलता पूर्वक संचालन एवं शत् प्रतिशत रिपोर्टिंग किये जाने हेतु जिला एवं ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारियों को मानिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया
14 जुलाई को लगाया जाएगा समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य शिविर
