मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित नहीं होती हो,शैक्षणिक कार्य नहीं होते हो, मध्यान भोजन नहीं बनता हो,मध्यान भोजन खराब क्वालिटी का बनता हो ऐसी स्थिति में बच्चों के पालक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया के 9098300841 वॉट्सएप मैसेज भेजे।कार्यवाही msg की जांच पर की जाएगी। पुनः ध्यान दे इस no पर सिर्फ़ msg करना है।जांच एवं कार्यवाही सिर्फ उन्हीं शिकायत की होगी जिनके द्वारा स्पष्ट लिखित msg भेजा गया होगा
विद्यालयों की समस्या के समाधान के लिये सीईओ की पहल
