इंदौर। अंतर्मुखी साधना के प्रतीक मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का अवतरण दिवस श्री दिगंबर जैन नवग्रह जिनालय अतिशय क्षेत्र, ग्रेटर बाबा में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। आयोजन श्रमण चर्या कुटुंब परिवार और अंतर्मुखी गुरु भक्त परिवार द्वारा किया गया, जिसमें श्री दिगंबर जैन नवग्रह जिनालय तथा श्रीफल जैन न्यूज इंदौर का विशेष सहयोग रहा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर
मुनिश्री को संत सदन से कार्यक्रम स्थल तक 11 थालियों में पाद प्रक्षालन करवाते हुए लाया गया।
संस्कार धर्म यात्रा में शामिल बच्चों गवाक्षी जैन, आदीश बालसमुद, अभियान्शु जैन, मनस्वी जैन, नीरव जैन, साक्षी जैन, सिद्धि जैन, शुचि जैन, विधान जैन, अहर्म जैन, कर्णिका जैन, ध्वनि जैन, जैनिशा जैन, प्रिया जैन, दिशा जैन और दीप्ति जैन ने आचार्य अभिनंदन सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण किया।
दीप प्रज्वलन का कार्य नरेंद्र शकुंतला वेद, कैलाश वेद, सौरभ पाटोदी, सुदर्शन जटाले, राजेंद्र सोनी, संजय पापड़ीवाल, भरत जैन और निर्मल कासलीवाल द्वारा संपन्न हुआ। भजन द्वारा मंगलाचरण टीना जैन, नयना, पिंकी कासलीवाल, प्रियंका जैन और सपना पापड़ीवाल ने प्रस्तुत किया। पाद प्रक्षालन भरत जैन द्वारा किया गया। शास्त्र भेंट संदीप जैन मोरिया स्टील द्वारा किया गया। मंगलाचरण की अन्य प्रस्तुति साधना मदावत के रंगशाला प्रोडक्शन की ओर से पूजा और साक्षी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में अनेक सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल रहे – नरेंद्र वेद (अध्यक्ष, नवग्रह जिनालय), अमित कासलीवाल (अध्यक्ष, महावीर ट्रस्ट), डॉ जैनेन्द्र जैन अशोक काला (समाजसेवी), सौरभ पाटोदी (ट्रस्टी, गोम्मटगिरी), कैलाश वेद (पूर्व अध्यक्ष, सामाजिक ट्रस्ट), नीता राजेश जैन (श्रीफल जैन न्यूज), डॉ. अनुपम जैन (गौरव, इंदौर), नमीष जैन (अध्यक्ष, पोड़वाल समाज), भरत जैन (गुरु भक्त, समाज सेवी), नकुल पाटोदी (परामर्शदाता, सामाजिक संसद), निर्मल कासलीवाल, डीके जैन (डीएसपी), इंदर सेठी, पवन जैन (पूर्व पार्षद), संदीप जैन मोरिया, जैनेश झांझरी, राजेश जैन दद्दू बाहुबली पांड्या (महावीर ट्रस्ट ट्रस्टी), सुनील जैन (निर्देशक, डीपीएस स्कूल सनावद), डीके जैन (अध्यक्ष, तीर्थ क्षेत्र कमेटी)।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राजस्थान पत्रिका के राज्य संपादक विजय चौधरी, दैनिक भास्कर के संपादक अमित मंडलोई तथा राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर से अतिरिक्त निदेशक प्रचार डॉ. कमलेश शर्मा ने भी मुनि श्री को विनयांजलि दी और सोशल मीडिया के द्वारा विचार व्यक्त किए।
गुरु पूजन के अंतर्गत आचार्य श्री शांति महाराज को अर्घ्य नरेंद्र वेद, भरत जैन, संदीप मोरिया, नकुल पाटोदी और बाहुबली पांड्या ने अर्पित किया। आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी महाराज को अर्घ्य वैभव नगर समाज और डॉ जैनेन्द्र जैन ने अर्पित किया। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज को अर्घ्य परिवहन नगर समाज और इंदौर पोरवाड़ समाज ने अर्पित किया। आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज को अर्ध नरेंद्र वेद, जैनेश जैन, राजेश दद्दू, कैलाश वेद, निर्मल कासलीवाल और राजेंद्र सोनी ने अर्पित किया।
मुनि पूज्य सागरजी की पूजन में स्थापना नरेंद्र वेद परिवार द्वारा की गई। जल अर्पित संस्कार यात्रा, सनावद समाज द्वारा। चंदन अर्पण ग्रेटर बाबा परिसर, गांधी नगर समाज द्वारा। अक्षत दिगंबर जैन महासमिति, इंदौर द्वारा। पुष्प बाहुबली पांड्या, डीके जैन डीएसपी, अंजलि नगर से महावीर झांझरी, गुप्ती सदन से सुनील बांझल द्वारा। नेवैद्य हाय लिंक समाज इंदौर, डॉक्टर अनुपम जैन, सुदर्शन जटाले द्वारा। दीप नसियाजी समाज, वैभव नगर समाज, गोकुल नगर समाज, सुदामा नगर से प्रकाशचंद्र जैन द्वारा। धूप महाराज जी के गृहस्थ जीवन के माता-पिता व समस्त परिवार द्वारा। फल डॉक्टर धीरेंद्र जैन, पवन जैन पूर्व पार्षद, संदीप पहाड़िया, पवन पाटोदी और संगीता पाटोदी द्वारा। अर्घ्य परिवहन नगर चातुर्मास कलश स्थापनाकर्ता नरेंद्र वेद, प्रकाशचंद जैन, श्रेष्ठि जैन, सुदर्शन जटाले और भोजन व्यवस्थाकर्ता भरत जैन द्वारा। जयमाला महा अर्घ्य श्रमण चर्या कुटुंब, श्रीफल परिवार और गुरुभक्त परिवार द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में डांस का प्रदर्शन सनावद से सिद्धि और शुचि जैन द्वारा तथा कविता पाठ भूमिका कासलीवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुनि श्री के प्रवचन में मुनिश्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को जन्म से संस्कार देंगे तो आने वाली पीढ़ी धर्म और धर्मात्मा को समझ सकेंगी। आज घर घर में मां जिनवाणी विराजमान होना चाहिए तभी संस्कार का बीजारोपण घर में हो पाएगा। आज संत वाद, पंथ वाद और समाज का जो बिखराव हो रहा उसका कारण है ज्ञान का नहीं होना । जो जिनवाणी पढ़ लेगा वह कभी भी इन झगड़ों में नहीं पढ़ेगा वह धर्म और धर्मात्मा की रक्षा की ही बात करेगा।
मुनि श्री को नई पिच्छी देने का सौभाग्य ललित, निखिल और नीरज छाबड़ा परिवार (गांधी नगर) को प्राप्त हुआ, जबकि पुरानी पिच्छी आदित्य और प्रियंका जैन (स्मृतिनगर) को प्राप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन रेखा संजय जैन द्वारा और आभार व्यक्त भरत जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विपुल अजमेरा, महावीर बेनाड़ा, प्रमोद पापड़ीवाल, मनीष अजमेरा, वीरेंद्र बड़जात्या, अशोक कासलीवाल, सुदीप जैन, संजय बड़जात्या, राजेश जैन, योगेश काला, चंद्रशेखर गांधी, अनूप गांधी, नरेंद्र छाबड़ा, ऋषभ पाटनी और अन्य समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहे