Headlines

रेलवे स्टेशन पर मानवता परिवार की प्याऊ सेवा निरंतर जारी

भिण्ड। भीषण गर्मी में यात्रियों और राहगीरों को राहत देने हेतु मानवता परिवार द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित प्याऊ सेवा निरंतर चल रही है। इस जनसेवा अभियान में भारत स्काउट एवं गाइड, जिला संघ भिण्ड के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रमदान कर उल्लेखनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे:

भारतीय स्काउट गाइड जिल्ता भिण्ड के जिला मुख्य आयुक्त श्री शिवांशु किरार श्री वीर सिंह , श्रीमती रेखा भदौरिया, बबलू सिन्धी, विवेक श्रीवास,, पंकज मेहरोत्रा , मोहित श्रीवास, सहित अन्य सदस्यगण भी सेवा में उपस्थित रहे।

इन सभी ने अपने हाथों से राहगीरों को शीतल जल पिलाकर सेवा भावना का परिचय दिया।

मानवता परिवार ने स्काउट गाइड संगठन के इस सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अन्य सामाजिक संगठनों व नागरिकों से भी सेवा कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया।

सेवा ही संकल्प है | मानवता ही धर्म

Please follow and like us:
Pin Share