Headlines

आरटीओ कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने छापेमारी, 5 दलालों के बस्ते जब्त

इटावा-उपसंभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) में दलालों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह और सीओ सदर रामगोपाल शर्मा ने मंगलवार को छापा मारा। छापेमारी की सूचना मिलते ही कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और दलालों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कार्यालय के बाहर दुकान सजाए बैठे दलाल भागते नजर आए।
छापेमारी के दौरान एआरटीओ कार्यालय के बाहर अवैध रूप से लगाए गए दलालों के बस्तों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया। वहीं, सिटी थाना सिविल लाइन पुलिस की मदद से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह एक रूटीन औचक निरीक्षण था, जिसे लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर अंजाम दिया गया। लोगों की शिकायत थी कि एआरटीओ कार्यालय में कार्य कराने के लिए दलालों पर निर्भर रहना पड़ता

Please follow and like us:
Pin Share