कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट म.प्र. के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने म.प्र. सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में 39 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि विकसित म.प्र. के लिये यह नींव का पत्थर साबित होंगे। गत दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्पूर्ण म.प्र. में रीजनल इन्वेस्टर मीट आयोजित की और फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुई। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में 39 नये औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे और सरकार का मानना है इससे 3 लाख से अधिक रोजगार मिलेंगे। एक तरफ वाहन खरीदने पर दी जाने वाली टैक्स छूट हमारे परिवहन व्यापार को बढ़ावा देगी। वही गौशालाओं में गाय की आहार राशि को दोगुना करना अच्छी पहल है। 22 नये आईटीआई कॉलेज खुलेंगे। जिससे स्कील्ड युवा तैयार होंगे। सम्पूर्ण प्रदेश में हर विधानसभा में सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण खेलों को प्रोत्साहित करने का सरकार का सार्थक निर्णय है।
प्रदेश में 39 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित म.प्र. की आधारशिला होंगे: भूपेन्द्र जैन
