Headlines

होली पर्व पर शासकीय अस्पताल एवं 108 एम्बुलेंस पूरी तैयारी के साथ रहेंगे तैनात

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि होली के पावन पर्व पर किसी भी अप्रिय घटना एवं इमरजेंसी में 108 एम्बुलेंस एम्बुलेंस पूरी तैयारी के साथ तैयार रहेंगी‌ एवं सभी शासकीय अस्पतालों में भी इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी ।

108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया ने बताया कि 108 एम्बुलेंस होली पर्व पर अपनी -अपनी लुकेशन पर मौजूद रहेंगी साथ ही 108 एम्बुलेंस को संचालित करने वाली कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के संचालक (म. प्र .) को एवं समस्त शासकीय अस्पतालों के संस्था प्रमुखों को सम्पूर्ण व्यवस्थाओं (दवाओं, उपकरण , ऑक्सीजन सिलेंडर) के साथ तैयार रहने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं ताकि होली पर्व पर किसी भी ग्वालियर वासी को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी न हो।
उन्होंने ग्वालियर वासियों से अपील की है कि होली का त्यौहार शांति, सद्भावना एवं भाई – चारे का त्यौहार है इसे शांति एवं खुशियों के साथ मनायें।
उन्होंने अपनी और से सभी ग्वालियर, प्रदेश एवं देश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Please follow and like us:
Pin Share