दिगंबर जैन सोशल ग्रुप (अजितनाथ) भिंड का शपथ ग्रहण समारोह एवं होली मिलनोत्सव दिनांक 17 मार्च को 2025 को कीर्ति स्तंभ परिसर भिंड में होगा संपन्न
कार्यक्रम संयोजक श्री राकेश जैन बच्चू ने बताया की होने वाले शपथ विधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जी जैन भोपाल (अतिरिक्त महासचिव फेडरेशन) एवं समारोह गौरव श्री विकास जी जैन गंगवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फेडरेशन) एवं शपथ विधि अधिकारी श्री अनुपम जी जैन चौधरी (संस्थापक अध्यक्ष ग्रेटर ग्वालियर) के सानिध्य में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेखा राजेश जैन, नवनिर्वाचित सचिव प्रीति मुन्ना जैन,
नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष सीमा निलेश जैन, अपनी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के साथ दिनांक 17 मार्च 2025 को कीर्ति स्तंभ परिसर AC हाल में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। जिसमें संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एस के जैन, सुनील जैन सचिव चंबल रीजन, विशिष्ट अतिथि एवं नगर गौरव चौधरी अशोक कुमार सुनील कुमार जैन पीपरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे अमित जैन बालवाड़ी एवं दीप प्रज्वलनकर्ता शाह विमलचंद जैन सर्राफ, चित्र अनावरण कर्ता अमित जैन सर्राफ, मंच उद्घाटनकर्ता मुकेश जैन देव मशीनरी, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जैन, निवर्तमान सचिव मनीष जैन एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष संजय पवैया मंच पर मंचासीन रहेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद सामूहिक होली मिलनोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अजितनाथ का शपथ ग्रहण समारोह एवं होली मिलनोत्सव दिनांक 17 मार्च सम्पन्न होगा
