Headlines

Google Passkeys: साइन-इन के लिए नहीं पड़ेगी पासवर्ड की जरूरत, गूगल ने किया ये ‘बंदोबस्त’

Google ने एक बड़ा बदलाव किया है और इस बदलाव का असर हम सभी पर पड़ेगा. गूगल ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अकाउंट लॉग-इन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी, जी हां आपने सही पढ़ा. गूगल का नया फीचर Google Passkeys आ गया है और इस फीचर को डिफॉल्ट रूप से साइन-इन का हिस्सा बनाया जाएगा. गूगल ने नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को पासकीज के बारे में बताना शुरू कर दिया है.

नोटिफिकेशन भेजने का मकसद यूजर्स को नए फीचर के बारे में बताना है, नोटिफिकेशन में ही Passkeys क्रिएट करने का रास्ता भी बताया गया है. अगर आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आया तो आइए जानते हैं कि पासकीज क्रिएट करने का क्या है तरीका. लेकिन इससे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आखिर पासकीज है क्या?

What is a Passkey: जानिए पासकीज आखिर है क्या?

पासवर्ड की तुलना पासकीज ज्यादा सिक्योर है, पासकीज बायोमेट्रिक सेंसर (फेशियल रिकग्निशन/फिंगरप्रिंट), पैटर्न और पिन के जरिए यूजर को अकाउंट लॉग-इन में मदद करता है. इसका मतलब कि हैकिंग से बचने में Google Passkeys फीचर एक अहम भूमिका निभाएगा.

हर जगह पासवर्ड का ही खेल है जिस कारण हर वक्त पासवर्ड याद रहे, ऐसा जरूरी नहीं है. कुछ लोग पासवर्ड भूल जाते हैं, लेकिन अब पासकीज फीचर आने के बाद पासवर्ड याद रखने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. चिंता मत कीजिए, पासवर्ड फीचर खत्म नहीं होने वाला है, गूगल ये आप लोगों पर छोड़ देगा कि आपको पासकीज फीचर का इस्तेमाल करना है या फिर पासवर्ड का.

मिल रहा पॉजिटिव फीडबैक

गूगल ने बताया कि पासकीज फीचर के लिए यूजर्स से पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है, यही वजह है कि गूगल अकाउंट के लिए डिफॉल्ट रूप में पासकीज फीचर को शुरू किया जा रहा है. गूगल ने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी है कि 64 फीसदी लोगों ने माना है कि पासकीज फीचर पासवर्ड की तुलना में आसान है.

Google Passkeys को ऐसे करें क्रिएट

गूगल अकाउंट के लिए पासकीज को सेटअप करने के लिए आपको visit g.co/passkeys पर जाना होगा. इसके बाद आपको Get Passkeys ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों को फॉलो करते जाएं. पासकीज का इस्तेमाल गूगल ऐप्स जैसे कि यूट्यूब, सर्च, मैप्स आदि के लिए किया जा सकेगा.

Please follow and like us:
Pin Share