ग्वालियर 24 जनवरी 2026/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में 1.32 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली विकास योजनाओं का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यह भूमिपूजन नई शुरुआत है, यह पवित्रता और निर्माण की सफलता का प्रतीक है। यह भूमि पूजन आने वाले दिनों के लिए विश्वास, मेहनत और विकास की राह तय करेगा।उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर संकल्पित है और इन विकास कार्यों में क्षेत्रीय विकास वह आधार होता है, जिसके बिना विकास की नींव मजबूत ही नहीं हो सकती।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इतिहास बन रहा है और एक के बाद एक विकास की सौगातें ग्वालियर को लगातार मिल रही हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा ग्वालियर उप नगर में जो बदलाव देख रहे हैं, मेरा कुछ नहीं है, जो कुछ भी है वह सब आपका और आपकी बदौलत है। जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह सब आपके खून पसीने की कमाई से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपसे विभिन्न प्रकार के टैक्स लेती है और इसी टैक्स के जरिए मिलने वाली धनराशि से ही विकास कार्य किए जाते हैं।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपस्थित जन समुदाय से संवाद भी किया। बहनों से भी बिजली की समस्या के बारे में पूछा, और कहा कि जो भी कमियां है, उन्हें जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अहम जानकारी देते हुए कहा कि जल्दी ही लाडली बहनों के खाते में 1750 रुपए की राशि आएगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कि 31 लाख रुपए की लागत से क्षेत्र में बनने वाले सामुदायिक भवन का जल्दी ही भूमि पूजन किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने होतम पुरा में सड़क निर्माण का भी भरोसा दिलाया

