ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने की जनसुनवाई, 15941 आवेदनों में से 12399 का हुआ त्वरित निराकरण

ग्वालियर 24 जनवरी 2026/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने रेसकोर्स रोड स्थित 38 नम्बर आवास में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आई शिकायतों का उन्होंने तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रघुम्न सिंह तोमर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई करते आ रहे हैं। वर्ष 2025 में उनके पास 15 हजार 941 शिकायतों और समस्याओं के आवेदन आए। इनमें से 12 हजार 399 का निराकरण हो चुका है। जनसमस्याओं में सर्वाधिक समस्याएं नव निर्माण, रिपेयर निर्माण, पानी, नल कनेक्शन, नई पाइप लाइन, पानी लाईन चालू करने, अन्य पानी समस्या, बोरिंग, सफाई, सीवर लाइन, सीवर सफाई, नई स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, हाई मास्क नवीन, हाई मास्क रिपेयर, हैण्डपम्प तथा स्थानांतरण आदि से सम्बन्धित हैं। 3542 ऐसे आवेदन लंबित हैं, जिनका समाधान राज्य सरकार के स्तर से होना है। ऐसे सभी आवेदनों को निराकरण के लिए भोपाल स्थित संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।
Please follow and like us:
Pin Share