प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस भिंड में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कोर्स प्रारंभ

भिण्ड 05 जनवरी 2026/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय एम जे एस स्नातकोतर महाविद्यालय भिंड में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत मध्य प्रदेश और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में अल्प अवधि रोजगार प्रशिक्षण कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय छात्रों के प्रशिक्षण हेतु ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण का शुभारंभ आज दिनांक 5 जनवरी 2026 को किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.ए.शर्मा ने सभी छात्रों को प्रशिक्षण में भाग लेने की शुभकामनाएं दी और नियमित रूप से प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए आग्रह किया उन्होंने बताया ब्यूटीशियन एक ऐसा प्रशिक्षण है जिसके माध्यम से सभी छात्राएं स्वरोजगार प्राप्त कर सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती है विकसित भारत के नेतृत्व यह एक नींव के पत्थर के समान है। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो मोहित कुमार दुबे ने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए आग्रह दिया उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है, जिससे वे अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं, फ्रीलांसर बन सकती हैं, या सैलून में काम कर सकती हैं। डॉ हेमंत दुबे ने बताया यह करियर न केवल आय का स्रोत है, बल्कि आत्मविश्वास और सामाजिक सम्मान भी बढ़ाता है, खासकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए। महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में लगभग 75 से 80 छात्राओं ने भाग लिया यह छात्राएं नियमित रूप से एक माह तक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कोर्स कंप्लीट करेंगे प्रशिक्षण उपरांत इन्हें प्रमाण पत्र कर सम्मानित किया जाएगा और आत्मनिर्भर भारत के विकास में एक कदम आगे बढ़ाएंगी। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Please follow and like us:
Pin Share